Skip to main content
भोपाल गैस कांड के लोगो पर कोरोना महामारी का खतरा
भोपाल गैस पीड़ितो पर कोरोना महामारी का खतरा
भोपाल अगर कोरोना की चपेट में आया तो हो जाएगा आधी आबादी का खातमा जानते है क्यूँ ।
दोस्तो भोपाल वासियो ने गैस कांड का दंश आज से 35 वर्ष पहले झेला था । उस गैस कांड ने भोपाल वासियो को फेफड़े की बीमारी, शुगर , ब्लड प्रेशर, केंसर, अस्थमा जैसी बीमारी अन्य शहरों की तुलना में अधिक दी हैं । ये बात गौर करने योग्य हैं कि कोरोना का संकर्मण उन लोगो पर अधिक हो रहा हैं जो उपरोक्त बीमारी से ग्रसित हैं । इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं हैं कि अन्य देश, राज्य या शहर में जहां कोरोना के संकर्मण से 100 में 3 व्यक्ति कि मृत्यु होती हैं, मृत्यु का यह आँकड़ा भोपाल में 100 में से 25 होगा ।
इसलिए मेरे प्यारे भोपालवासियों, मेरी आपसे अपील हैं कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों को बिलकुल भी नजरंदाज ना करे । अन्यथा इसके नतीजे हमारी कल्पना से भी अत्यंत भयानक होंगे ।
Comments
Post a Comment