भोपाल गैस कांड के लोगो पर कोरोना महामारी का खतरा

            भोपाल गैस पीड़ितो पर कोरोना महामारी का खतरा  



भोपाल अगर कोरोना की चपेट में  आया  तो हो जाएगा आधी आबादी का खातमा जानते है क्यूँ ।
दोस्तो भोपाल वासियो ने गैस कांड का दंश आज से 35 वर्ष पहले झेला था । उस गैस कांड ने भोपाल वासियो को फेफड़े की  बीमारी, शुगर , ब्लड प्रेशर, केंसर, अस्थमा जैसी बीमारी अन्य शहरों की तुलना में अधिक दी हैं । ये बात गौर करने योग्य हैं कि कोरोना का संकर्मण उन लोगो पर अधिक हो रहा हैं जो उपरोक्त बीमारी से ग्रसित हैं । इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं हैं कि अन्य देश, राज्य या शहर में जहां कोरोना के संकर्मण से 100 में 3 व्यक्ति कि मृत्यु होती हैं, मृत्यु का यह आँकड़ा भोपाल में 100 में से 25 होगा ।
इसलिए मेरे प्यारे भोपालवासियों, मेरी आपसे अपील हैं कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों को बिलकुल भी नजरंदाज ना करे । अन्यथा इसके नतीजे हमारी कल्पना से भी अत्यंत भयानक होंगे । 

Comments

Popular Posts