आलसी बनो कोरोना भगाओ
![]() |
| हाँ में आलसी हूँ |
कोरोना वायरस
भारत में भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा हैं । में कोरोना वायरस के मूल में नहीं
जाना चाहता संभवत: सभी लोग इस वायरस की प्रकृति के बारे में जानते हैं । इस समस्या
के मूल में उतर कर देखे तो आप जानेगे कि यह कोई जानवर से नही फ़ेल रहा हैं । यह इन्सानो से फैलने वाली बीमारी हैं । आज हमारा इंसान होना
हमारे लिए मुसीबत बन चुका हैं तो क्या अब इस मुसीबत से बचने का कोई उपाय नहीं हैं
। निश्चित रूप से
हैं सवाल यह हैं कि कैसे ?
आप सभी ने बचपन
में एक बात अपने माता-पिता, शिक्षको या अपने से बड़े लोगो से जरूर सुनी होगी “आलस्य
छोड़ो मेहनत करो खूब पड़ो” युवावस्था में यही लोग इन पंक्तियों को परिवर्तित करके
रोजगार से जोड़ देते हैं आज उस बात को गलत साबित करना हैं ।
तो प्रश्न यह है कि आपको क्या करना हैं ? “आपको
कुछ भी नहीं करना हैं” । आपको घर बैठना हैं, टीवी देखना हैं, मोबाइल इस्तेमाल करना
हैं, सोते रहना हैं, अपने आलसी होने का प्रमाण देना हैं बस कुछ भी हो जाये घर से
बाहर नहीं निकलना हैं । आप यकीन मानिए हर वो इंसान जो सबसे बेहतर आलसी होगा वही आज
अपने देश, परिवार व समाज की नजरों में हीरो होगा ।
तो क्या यही अब
एकमात्र विकल्प हैं । नही, आप अपने आलस्य को आध्यात्म से जोड़िए व अपनी
मनुष्यता का परिचय दीजिये ।


Nice
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete