लॉकडाऊन में सरकारी ईंटर्नशिप के साथ पैसे कमाने का बेहतरीन मौका

 


अगर आप ग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं, केंद्र सरकार द्वारा मेक इन इण्डिया मिशन के तहत प्रोग्राम चला रही हैं । जिसके माध्यम से ना सिर्फ आप कोई महारत्न कम्पनी में कोई हुनर सीखेंगे बल्कि इस ईंटर्नशिप के दौरान आपको 10,000 रुपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा ।

कोविड के दौरान अधिकांश लोगो के पास या तो रोजगार नहीं है,उनके रोजगार खतरे में में वही अधिकांश विद्यार्थी वेकेन्सी की बात जोह रहे हैं । 

अगर आप भी वर्तमान में कुछ नया सीखना चाहते हैं तो यह खबर निश्चित रूप से आपके लिए हैं  । सबसे अच्छी बात यह हैं कि आपको अप्लाई करने के लिए एक रुपए भी खर्च करने की  जरूरत नहीं हैं ।

अप्लाई कैसे करे --👇

https://dipp.gov.in/internship-scheme

  • लिंक पर क्लिक कीजिये 
  • आसान सी जानकारी आपसे मांगी जाएगी, कृपया सही जानकारी भरे । 
  • आपको  ईंटर्नशिप के लिए जो भी समय  दिनाँक उपयुक्त लगता हैं उसका चुनाव करने कि भी सुविधा हैं । 
  • आप ईंटर्नशिप के दिन,महिना कितना अवधि का चाहते हैं यह विकल्प भी आपके लिए इस लिंक में दिया गया हैं
  •  https://youtu.be/imJ3KDxVXIA

गर जानकारी पसंद आई हैं तो इसे जरूरतमन्द को शेयर अवश्य करे ।

Comments